ओवैसी की वोटरों से अपील, कहा- कांग्रेस को ना दें वोट, इससे भाजपा को मिलेगी ताकत

हैदराबाद: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जोर-शोर से प्रचार में जुटे ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. ओवैसी ने वोटरों से कहा है कि कांग्रेस को वोट करना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना को मजबूत करना है, इसलिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान ना करें.

महाराष्ट्र के अकोला में बालापुर विधानसभा क्षेत्र से AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ रहे डॉ रहमान खान के समर्थन में वोट की अपील करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस को बिल्कुल वोट न करें, क्योंकि ऐसा करने से भाजपा और शिवसेना को मजबूती मिलेगी. ओवैसी ने कहा कि यदि भाजपा और शिवसेना को मात देनी है तो अपना वोट खराब नहीं करना है.

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुस्लिम मतदाताओं से खास अपील की थी. ओवैसी ने मुस्लिम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा था कि अब खुदा के लिए सेकुलरिज्म को भूल जाओ और एकजुट होने की दिशा में काम करो. ओवैसी ने सेकुलरिज्म के बहाने कांग्रेस पर भी निशाना साधा था. ओवैसी ने कहा था कि सेकुलरिज्म हमारी नहीं, कांग्रेस की जिम्मेदारी है, हमने 70 सालों तक अपना फ़र्ज़ निभाया है.

कांग्रेस का पीएम मोदी और वित्त मंत्री पर आरोप, कहा - देश और अर्थव्यवस्था के प्रति गंभीर नहीं

यूनिफार्म सिविल कोड के विरोध में उतरा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, दी ये चेतावनी

महाराष्ट्र में गरजे पीएम मोदी, कहा- हमारे लिए जम्मू कश्मीर जमीन का टुकड़ा नहीं, भारत का मस्तक है

 

Related News