दिल को स्वस्थ रखने में मदद करता है अरारोट

अरारोट खाने वाली चीजों में इस्तेमाल किया जाता है. इसमें विटामिन बी कांप्लेक्स, पोटाशियम, कैल्शियम, जिंक मैग्नीशियम और फाइबर जैसे मिनरल पाए जाते हैं. इसको खाने से सेहत स्वास्थ्य संबंधी बहुत फायदा मिलता है. 

आइए जाने इसके फायदों के बारे में

1-इसमे पाए जाने वाले अमीलोपेक्टिन और अमीलोसे नाम के स्टार्च शरीर में कैलोरी को कम करने में मददगार हैं. जो वजन कम करने में असरदार है. 

2-इसके सेवन से पाचन तंत्र स्वस्थ्य रहता है. इससे पेट से जुड़ी परेशानिया दूर रहती हैं और दस्त में भी यह बेहद असरदार है. इसके सेवन से पाचन तंत्र की एलर्जी का भी कोई डर नहीं रहता. 

3-इसमें फलोट नाम का तत्व पाया जाता है जो गर्भ में पल रहे शिशु के लिए अच्छा होता है. यह नई कोशिकाओं को बनाने में मदद करता है. यह भूर्ण के विकास के लिए भी बहुत फायदेमंद है. 

4-कोई चोट का घाव भर न रहा हो तो उस पर अरारोट का पाऊडर लगाएं. इससे जख्म जल्दी भरना शुरू हो जाता है.  

5-अरारोट में पोटाशियम भरपूर मात्रा में होता है जो दिल को स्वस्थ रखने में मददगार है. इससे ब्लड प्रैशन भी सामान रहता है. 

6-अरारोट सूरज की अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचाव रखता है. इसको हफ्ते में एक बार खाने से यह परेशानी दूर हो जाती है. 

केले से हो सकता है घर में पथरी का इलाज

बच्चो के लिए फायदेमंद है धुप में बैठना

किडनी स्टोन में करे चीकू के बीजो का सेवन

 

Related News