क्रैश हुआ सेना का हेलिकॉप्टर, लैंडिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा

जम्मू: जम्मू कश्मीर से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. फिलहाल उसके पायलट तथा को पायलट की कोई खबर नहीं प्राप्त हो पाई है. हेलिकॉप्टर Gujran Nallah इलाके में क्रैश हुआ था. फिलहाल बचाव कार्य जारी है.

इसके साथ ही कहा जा रहा है कि हेलिकॉप्टर लैंडिंग के समय दुर्घटना का शिकार हुआ है. हेलिपैड पर लैंडिंग के समय चॉपर का नियंत्रण बिगड़ा तथा फिर वह क्रैश हो गया. प्राप्त खबर के अनुसार, क्रैश हुआ चॉपर चीता हेलीकॉप्टर है. सुरक्षा बलों के तलाशी दल हेलिकॉप्टर के चालक दल के बचाव के लिए बर्फीले क्षेत्र में पहुंच रहे हैं.

वही इसके साथ ही बताया जा रहा है कि पायलट एवं को पायलट क्रैश से पहले ही हेलिकॉप्टर से निकल गए (इजेट कर लिया होगा) होंगे, जिससे वे सुरक्षित होंगे. मगर अबतक कोई स्पष्ट खबर नहीं प्राप्त हो रही है. गुरेज के SDM से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिलहाल उस आर्मी चॉपर से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.

मार्च में है घूमने का प्लान तो इन जगहों पर जाना रहेगा सही

क़ानूनी पचड़े में फसे अरुणिता और पवनदीप, जानिए क्या है पूरा मामला

रूस यूक्रेन संकट: आईएमएफ वैश्विक विकास पूर्वानुमान को घटाएगा

Related News