एप्पल के बाजार में लगी सेंध, आईफोन 7 की बिक्री में कमी

नई दिल्ली : एप्पल के आईफोन की दीवानगी के बारे में सभी जानते ही होंगे. आईफोन के लिए कोई लंबी लंबी लाइन में लगता है तो कोई किडनी बेचता है तो कोई बॉयफ़्रेंड्स बनाता है. मीडिया ऐसी हजारो खबरों से भरा पड़ा है जो एप्पल की दीवानगी बताती है. लेकिन अब एक ऐसी खबर आयी है जिसके अनुसार आईफोन को कम पसंद किया जा रहा है. इसलिए इसकी आवक में कमी देखि गयी है.

खबर के अनुसार के.जी.आई. सिक्योरिटीज के विश्लेषक Ming-Chi Kuo ने निवेशकों को एक नोट जारी करके कहा है कि नवंबर और दिसंबर के महीने में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की शिपमैंट में 5 से 15 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है.

इसका मतलब यह हुआ की एप्पल के बाजार में किसी और ने सेंध लगा ली है और साथ ही इसका दूसरा कारण यह भी हो सकता है की आईफोन 7 में स्पैसीफिकेशन्स की कमी और 5.5 इंच वाले आईफोन 7 प्लस को ऑनलाइन आर्डर करने के लिए कम समय देना. आईफोन 7 के लांच के बाद इसे लिमिटेड सप्लाई की समस्या का सामना करना पड़ा है और चाइना से मिलने वाली प्रतियोगिता के कारण एप्पल वर्ष 2017 की पहली तिमाही में उम्मीद से कम आईफोन्स की बिक्री करेगा.

सावधान चीन रख रहा है आपके मोबाइल पर नज़र

लो अब एक और आईफोन ब्लास्ट होने की जानकारी आई सामने

Related News