B'Day Special : अपर्णा सेन के बारे में कुछ खास बातें

बंगाली फिल्मों की जानी मानी फिल्म मेकर अपर्णा सेन आज अपना 73 वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्‍टर, डायरेक्‍टर और स्‍क्रीन राइटर अपर्णा सेन का जन्म 25 अक्‍टूबर 1945 को कोलकाता में हुआ. अपर्णा एक अच्छी एक्टर होने के साथ-साथ राइटर और डायरेक्टर भी हैं और अपने इसी काम के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं जिसका फायदा उनकी बेटी कोंकणा सेन को भी मिल रहा है. जी हाँ, बॉलीवुड की एक्ट्रेस कोंकणा सेन इन्ही की बेटी है जो कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं अपर्णा के बारे में कुछ ऐसी ही खास बातें. 

इस बार बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट होगा किंग खान का बर्थडे बैश, ऐसे हो रही प्लानिंग

* अपर्णा ने प्रसिडेंसी कॉलेज से इंग्‍लिश से बी.ए की पढ़ाई की.   

* अपर्णासेन ने साल 1961 में फिल्म 'तीन कन्‍या' से 15 साल की उम्र में ही फिल्मों में डेब्यू कर लिया था. इस फिल्म को सत्‍यजीत रे ने निर्देशित किया था. 

* अपर्णा के पिता चिदानंद दास गुप्‍ता एक सफल फिल्‍ममेकर और दिग्गज आलोचक थे वहीं इनकी मां बेहतरीन कॉस्‍ट्यूम डिजाइनर थीं.

* अपर्णा ने 1981 में फिल्‍म निर्देशक के तौर par डेब्‍यू किया वो फिल्म '36 चौरंघी लेन' थी. इसकी खास बात ये है कि इस फिल्म के लिए उन्हें इंडियन नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड्स की ओर से बेस्‍ट डायरेक्‍टर का खिताब मिला.

* अपर्णा ने अपने पूरे कॅरियर में तीन नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड और 8 इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्‍टिवल अवॉर्ड जीते.

* अपर्णा का ये मानना था कि उन्हें कोई कॅमर्शियल फिल्‍में बनाने की जरूरत नहीं हैं. बल्कि वो दूसरे कामों से भी ऊपर उठ सकती हैं. 

* सिनेमा को लेकर अपर्णा से दीवानी थी और इसके बारे में वो कहती थी 'सिनेमा इज एन आर्ट, पोयट्री.  

बॉलीवुड अपडेट्स...

Saaho Teaser : प्रभास की एंट्री पर सिटी मारे बिना रह पाएंगे आप भी

'बाहुबली' के लिए हर फिल्म को ठुकराते चले गए प्रभास

इस कार्टूनिस्ट ने कार्टून की दुनिया को दिए नए आयाम

Related News