दो बच्चों की माँ ने 5 दिन में दो बार एवरेस्ट फतह कर बनाया वर्ल्ड रिकार्ड...

ईटानगर. भारत की इस बेटी ने एक बार फिर से भारत का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है. जी हाँ हम बात कर रहे भारत की अंशू जमसेन्पा के बारे में जो के अपने इस रिकार्ड के चलते सभी के बीच में सुर्खियों में आ गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि भारत की अंशू जमसेन्पा ने पांच दिन में दो बार एवरेस्ट फतह कर एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

साथ ही साथ बता दे कि भारत की अंशू जमसेन्पा यह कारनामा करने वाली वो दुनिया की पहली महिला बन गई हैं. भारत की अंशू जमसेन्पा जो के एक अच्छे परिवार से संबंध रखती है. बता दे कि अंशू जमसेन्पा जो के 32 साल की है व उनके दो बच्चे हैं. यह पांचवां मौका है जब उन्होंने एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी करने में कामयाबी हासिल की है.

अंशू के पति त्सेरिंग वांग ने बताया कि उन्होंने लगातार दूसरी बार चढ़ाई शुक्रवार को शुरू की थी. अंशू नेपाल के क्लाइंबर फूरी शेरपा के साथ रविवार सुबह 8 बजे एवरेस्ट के पीक पर पहुंचीं. इसके बाद दूसरी बार वो रविवार को सुबह 9:15 बजे पहुंचीं. इस तरह से भारत की अंशू जमसेन्पा ने इस न छू पाने वाले रिकार्ड को करके दिखाया.

अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत पर मिलेगी 1 करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता

 PM मोदी को मारने के लिए इंटरनेट से आई काॅल

Related News