अगर भाजपा सत्ता में ना भी रही, तो भी भारत से कश्मीर से कोई अलग नहीं कर सकता - अमित शाह

जयपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा है कि बालाकोट में हवाई हमले के बाद ‘‘राहुल बाबा एंड कंपनी के चेहरे का नूर उड़ गया था और पीएम बनने का उनका सपना चकनाचूर हो गया था.’’  इसके साथ ही अमित शाह ने कहा है कि पीएम मोदी ने सबसे बड़ा काम राष्ट्र को सुरक्षित करने का किया है. 

राजस्तान के दौसा जिले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने भाषण की शुरुआत पुलवामा में शहीद हुए राजस्थान के पांच जवानों को प्रणाम करते हुए की. अमित शाह ने कहा है कि, ‘‘पुलवामा में किए गए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हुए थे. देश भर में आक्रोश, हताशा थी. पीएम मोदी ने वायुसेना को आदेश दिया जिसके बाद पाकिस्तान के बालाकोट में बम मारे गए और आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. ’’ 

शाह ने दोहराया कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और उसे कोई भी हिन्दोस्तान से अलग नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा है कि, ‘‘नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि कश्मीर के लिए उन्हें दूसरा प्रधानमंत्री होना चाहिए ... लेकिन राहुल बाबा, सुन लीजिए. अभी तो मोदी प्रधानमंत्री हैं, फिर से वही पीएम बनने वाले हैं ... अगर भाजपा सत्ता में न हो तो भी हिन्दुस्तान से कश्मीर को कोई भी अलग नहीं कर सकता है.’’ 

खबरें और भी:-

लोकसभा चुनाव: बाराबंकी में पीएम मोदी की दहाड़, विपक्षी पार्टियों पर किया करारा वार

बदलती आवश्यकताओं के हिसाब से बदलनी चाहिए शिक्षा प्रणाली - वेंकैया नायडू

कांग्रेस आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी, भाजपा बुलेट खिलाती है : सीएम योगी

 

Related News