ट्रंप की 9.2 करोड़ डॉलर की सैन्य परेड को नहीं मिली रक्षा मंत्री की मंजूरी

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नवंबर के महीने में होने वाली सैन्य परेड की अनुमानित लागत 9.2 करोड़ डॉलर पर पहुंच गयी है। अमेरिका के एक प्रतिष्ठित अखबार सीएनबीसी ने अपनी एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया। 

अमेरिका की एक अन्य समाचार एजेंसी के मुताबिक पहले इस परेड की अनुमानित लागत 1.2 करोड़ डॉलर थी। लेकिन अब इसमें पेंटागन के पांच लाख डॉलर और होमलैंड सिक्योरिटी विभागों के 4.2 करोड़ डॉलर जैसे बड़े खर्चो की वजह से अब इस यात्रा की लागत 9.2 करोड़ डॉलर हो गयी। लेकिन स्थानीय मीडिआ के मुताबिक अत्यधिक खर्चे की वजह से इस योजना को रक्षा मंत्री जेम्स मैट्टिस ने मंजूरी नहीं दी है।

 अमेरिका बनाने जा रहा है दुनिया की पहली स्पेस फ़ोर्स, ट्रम्प ने किया ऐलान

इस वजह से वाशिंगटन में होने वाली इस  सैन्य परेड 2019 तक के लिए टाल दी गई है, पहले ये परेड नंवबर 2018 में होनी थी। गौरतलब है कि यह परेड इस साल 10 नवंबर को वाशिंगटन में होनी है, जिसमें बख्तरबंद वाहन और विमान फ्लाईओवर भी शामिल होंगे। 

ख़बरें और भी

ट्रंप के अमेरिकी मीडिया को झूठा कहने वाले बयान पर अखबारों का पलटवार

ट्रम्प ने उड़ाया पीएम मोदी का मजाक, कहा- मैं उनकी शादी करा सकता हूं

Related News