श्रीनगर एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द, उमर अब्दुल्ला बोले- दिनदहाड़े डकैती डाल रहीं एयरलाइन्स

श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बुधवार को खराब मौसम की वजह से श्रीनगर से आने-जाने वाले सभी उड़ानों को निरस्त करने के बाद बढ़ी हुई किराया दरों के कारण एयरलाइंस पर दिन दहाड़े डकैती करने का इल्जाम लगाया है. 

अब्दुल्ला ने कहा कि 'आज सभी उड़ानें निरस्त कर दी गईं और जिन लोगों ने अपनी सीटों के लिए 3 से 4 हजार रुपये दिए थे, उन्हें फिर से टिकट बुक करने को कहा गया है. अचानक किराया बढ़ाकर 12 हजार से 14 हजार कर दिया गया. उसके बाद भी सरकार का कोई दखल नहीं है.' वहीं,  अब्दुल्ला के ट्वीट के जवाब में AAI ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, आज कैंसिल की गईं सभी उड़ानों के लिए बिना किसी अतिरिक्त लागत के धनवापसी और पुर्ननिर्धारण के विकल्प सभी एयरलाइनों द्वारा पेश किए गए हैं. प्रभावित यात्री धनवापसी या पुर्ननिर्धारण के लिए संबंधित एयरलाइंस कॉल सेंटर से संपर्क कर सकते हैं.'

बता दें कि कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी और खराब मौसम के चलते श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गयीं हैं, जिसके कारण बुधवार को कश्मीर से आने-जाने वाला हवाई यातायात प्रभावित हुआ. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), श्रीनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर कुलदीप सिंह ने कहा कि, 'तमाम एयरलाइनों की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.'

दिल्ली नगर निगम चुनावों की तैयारी में जुटी AAP, भाजपा को हराने के लिए बनाया ये प्लान

नवाब मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ मंत्रियों ने दिया धरना, कांग्रेस बोली- 'देश के इतिहास का काला अध्याय'

घर से बुलाया 'गद्दा, कंबल, तकिया', फिर आई नवाब मलिक को नींद, जानिए कैसे बीती रात?

Related News