अक्षय तृतीया पर करें इन चीज़ों का दान, होगा आपके लिए शुभ

हर साल आने वाली अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है जो इस साल रविवार 26 अप्रैल को है. वहीं पौराणिक ग्रंथों को माना जाए तो इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है. कहा जाता है अक्षय तृतीया साल भर में एक बार मनाए जाने वाला प्रमुख त्योहार है, जिस दिन में 24 घंटे की शक्ति रहता है, जो अक्षय बढ़ती धन चेतना की लौकिक ऊर्जा से भरा है.

आप सभी को बता दें कि इसे अक्षय तृतीया पर्व के रूप में मनाया जाता है. वहीं ज्योतिष के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया पर ग्रह-नक्षत्र विशेष शुभ स्थिति में रहेंगे और अक्षय तृतीया के दिन दान को श्रेष्ठ माना गया है. जी दरअसल इस समय में सूर्य की तेज धूप और गर्मी चारों ओर रहती है और यह आकुलता को बढ़ाती है तो इस तिथि पर शीतल जल, कलश, चावल, चना, दूध, दही आदि खाद्य पदार्थों सहित वस्त्राभूषणों का दान अक्षय व अमिट पुण्यकारी होता है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस दिन आप क्या-क्या दान दे सकते हैं जो आपको लाभ देंगे.

अक्षय तृतीया के दिन करें इन चीज़ों का दान - 1.कन्या 2. वस्त्र, 3. धान्य, 4. गौ :

5. भूमि, 6 . तिल, 7. स्वर्ण, 8 . घी,

9. गुड़, 10. चांदी, 11.नमक, 12. शहद, 13. मटकी, 14. खरबूजा

जानिए आखिर क्यों थे रावण के पास दस सिर

नल से टपकता पानी बना सकता है आपको कंगाल

कर्ज से छुटकारा दिला देंगे आपको राई के यह आसान टोटके

Related News