अखंड ज्योति ने बुझाया घर का 'चिराग', जिंदा जला डेढ़ वर्षीय मासूम

गुरुग्राम: हरियाणा से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है यहाँ नवरात्रि के चलते घर में जलाई गई अखंड ज्योति से घर में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा घर आग में घिर गया। इस दुर्घटना में एक डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई है। वह गंभीर तौर पर आग में झुलस गया था। घटना के समय महिला अपने दूसरे बच्चे को लेकर बाहर गई हुई थी तथा छोटे बेटे को घर पर सोता हुआ छोड़ गई थी।

दरअसल, मंगलवार दोपहर को गुरुग्राम के घाटा गांव की दलित बस्ती में यह दुर्घटना हुई। मूल तौर पर राजस्थान की रहने वाला महिला कृष्णा पति एवं दो बच्चों के साथ यहां पर रहती है। नशे का आदि होने के चलते पति को नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया है। कृष्णा लोगों के घरों में साफ-सफाई का काम करती है। दोपहर के वक़्त कृष्णा डेढ़ वर्षीय छोटे बेटे मनोज को घर पर सोता हुआ छोड़कर 4 वर्षीय बड़े बेटे को साथ लेकर आंगनबाड़ी चली गई थी। नवरात्रों के चलते कृष्णा ने घर की सुख-शांति के लिए अखंड ज्योत जलाई हुई थी। जब वह घर से निकली तो उसके जाने के पश्चात् अखंड ज्योत की वजह से घर में आग लग गई। कमरे का गेट लगा हुआ था, जिसके चलते बाहर के लोगों को आग लगने का पता नहीं चला।

वही जब आग कमरे में पूरी तरह से फैल गई तब कृष्णा के पड़ोस में रहने वाली महिला कमरे से धुंआ निकलता देखा। उसने तत्काल इस बात की खबर मकान मालिक को दी। तत्पश्चात, दमकल विभाग की टीम को इस बात की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर नियंत्रण पाया। जब कमरे की तलाशी ली गई तो उसमें डेढ़ वर्षीय मासूम का झुलसा हुआ शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया तथा मुकदमा दर्ज किया। कृष्णा घटना से अंजान थी। कुछ देर पश्चात् जब वह अपने घर पहुंची तो तब उसे घटना का पता चला। वही इस घटना से पुरे इलाके में मातम पसर गया। 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेन की तैयारी में विपक्ष

'रैली में भीड़ जुटाने के लिए उड़ाए 500-500 के नोट..', कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार का Video वायरल

आमजन को महंगाई की बड़ी मार! 1 अप्रैल से बुखार उतारना भी होगा महंगा

Related News