अब एचबीओ पर भी देखने को मिलेगा मनोरंजन, फ्री में इन शोज को देख सकेंगे

 इस दौर में दुनिया भर में कोरोना का कहर है . लगभग एक तिहाई लोग अपने घरों में बैठे हुए हैं. ऐसे में वे डिजिटल कंटेंट का उपयोग दिल खोलकर कर रहे हैं. हाल ही में अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपने कुछ लोकप्रिय कार्यक्रमों को हिंदुस्तानी उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त में अवेलेबल कतराया था. अब अमेरिकन स्टूडियो वार्नर ब्रदर्स ने लोगों का ध्यान कोरोना से भटकाने के लिए अपने प्रीमियम कंटेंट को दुनिया भर के उपभोक्ताओं के लिए फ्री कर दिया है.

जिस प्रकार अमेजॉन प्राइम वीडियो में अपने कुछ कार्यक्रमों को फ्री किया था, ठीक उसी तरह एचबीओ ने भी अपने कुछ लोकप्रिय प्रोग्रामों को मुफ्त में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. वॉर्नर मीडिया के मालिकाना हक वाली इस कंपनी के प्लेटफॉर्म एचबीओ नाउ और एचबीओ गो पर यह सेवा 3 अप्रैल यानी शुक्रवार से शुरू हो गई है. बिना कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज दिए उपभोक्ता इन प्लेटफॉर्मों पर एचबीओ की नौ ओरिजिनल सीरीज द सोपरानोस, सक्सेशन, वीप, सिक्स फीट अंडर, द वायर, बॉलर्स, बैरी, सिलीकॉन वैली और ट्रू ब्लड देख पाएंगे.

बता दें की 500 घंटे से ज्यादा के फ्री प्रोगामों में वार्नर ब्रदर्स की 20 फिल्में भी फ्री में देखी जा सकती है. इन फिल्मों में एचबीओ के प्लेटफार्म पर पोकीमॉन डिटेक्टिव पिकाचू, द लीगो मूवी 2, क्रेजी स्टूपिड लव जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा एचबीओ की 10 डॉक्यूमेंट्री और डॉक्यूसीरीज, जिनमें मैकमिलियन और द केस अगेंस्ट अदनान सईद भी शामिल हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इस फ्री के कांटेक्ट में एचबीओ की दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोंस शामिल नहीं है. एचबीओ अपने किसी भी कंटेंट को फ्री में उपलब्ध नहीं कराता है. कोरोना के इस वक्त में वार्नर ब्रदर्स का यह कदम दर्शकों को अपनी ओर खिंचने पर मजबूर कर सकता है.

उपन्यास 'प्रिटी थिंग्स' के रूपांतरण में नजर आएंगी यह अभिनेत्री

मशहूर गायक बिल विदर्स का 81 वर्ष की आयु में हुआ निधन

एक्ट्रेस सेल्मा सेल्फ आइसोलेशन के दौरान अपने बेटे के साथ बिता रही हैं वक्त

Related News