इस पत्थर में छुपे है गहरे राज, खुद बढ़ाता है अपनी ऊंचाई

वैसे तो देश भर के कई अजीबो-गरीब किस्से आपने सुन ही रखे होंगे, जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. वहीं इस लिस्ट में एक नाम है मध्यप्रदेश का जहाँ मौजूद है एक ऐसी चट्टान जो धीरे-धीरे बढ़ रही है. यह किस्सा है मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के घुवारा इलाके का. 

घुवारा इलाके में मौजूद है अबार माता का मंदिर, कहा जाता है यह मंदिर यहाँ पर काफी फेमस है. इस मंदिर के पास एक सत्तर फ़ीट ऊँची चट्टान है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह पहले महज कुछ फ़ीट की थी लेकिन धीरे-धीरे इसका आकर बढ़ता गया और अब यह करीब सत्तर फ़ीट की हो चुकी है. यहाँ के बारे में कहा जाता है कि मंदिर में माता को पूजने के लिए भी अनूठा तरीका है. पहले हाथ को उल्टा रखकर मान्यता मांगो और मान्यता पूरी हो जाने पर हाथ के निशान सीधे करके मां को धन्यवाद दो. साथ ही इस मंदिर के बारे में यह भी कहा जाता है कि यहाँ कोई भी मन्नत मांगने पर पूरी हो जाती है. 

अगर आप भी खड़े होकर खाना कहते है तो ये न्यूज़ आपके लिए है

इस मंदिर में लाल मिर्च से किया जाता है हवन, वजह हैरान कर देगी

समुन्दर में खेल रही थी महिला, अचानक पैदा हुआ बच्चा

Related News