आज फिर राहत, नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

आज एक और नए दिन का आगाज होने के साथ तेल कंपन‍ियों ने आम लोगों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों से बड़ी राहत दी है. जी हाँ, आप सभी को बता दें बीते कई दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क‍िसी प्रकार का परिवर्तन नहीं क‍िया गया तथा ये पुराने स्‍तर पर ही कायम हैं. जी हाँ और कंपन‍ियों की ओर से अंतिम बार 6 अप्रैल को 80 पैसे प्रत‍ि लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. बीते 6 अप्रैल 2022 को अंतिम बार तेल के दामों में परिवर्तन हुआ था और इससे पहले 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में लगभग 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. अब आज एक बार फिर कोई बदलाव नहीं हुआ है और दाम पहले जैसे ही बने हुए हैं.

क्या हैं आज की कीमत? (Petrol-Diesel Price on 27th April):- – दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये तथा डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर – नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये तथा डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर – मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये तथा डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर – चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये तथा डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर – कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये तथा डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर – लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये तथा डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर – पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये तथा डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर – पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये तथा डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर – गंगानगर (राजस्‍थान) में पेट्रोल 122.93 रुपये तथा डीजल 105.34 रुपये प्रति लीटर

VIDEO: हवा में प्लेन की अदलाबदली करना चाहते थे पायलट लेकिन जो हुआ देखकर चौंक जाएंगे आप

OMG! तिड़वा बहनों को दिल दे बैठा ये शख्स, अब करने जा रहा शादी

'मेरा देहांत हो गया है, मुझे आधे दिन की छुट्टी चाहिए', छात्र ने प्रिंसिपल को लिखी एप्लिकेशन

Related News