एक रोबोट जो 2020 में लड़ेगा चुनाव

अभी तक हम रोबोट के वेटर, डॉक्टर, ड्राईवर जैसे कईं रूप देख चुके हैं. अब एक कदम आगे बढ़ते हुए न्यूजीलैंड के वैज्ञानिक ने एक रोबोट को नेता बना दिया है और इससे 2020 में चुनाव लड़वाने की तैयारी भी कर रहां है.

न्यूजीलैंड के 49 वर्षीय उद्यमी निक गेरिट्सन ने दुनिया का पहला कृत्रिम बुद्धि वाला राजनीतिज्ञ रोबोट विकसित किया है, जो आवास, शिक्षा जैसी नीतियों से संबंधित स्थानीय मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब दे सकता है. इस रोबोट का नाम ‘सैम’ (SAM) रखा गया है. गेरिट्सन का मानना है कि भले ही प्रणाली पूरी तरह सटीक न हो, लेकिन यह कई देशों में बढ़ते राजनीतिक एवं सांस्कृतिक अंतर को मिटाने में कारगर साबित हो सकती है, क्योंकि एल्गोरिदम में मानवीय पूर्वाग्रह असर डाल सकते हैं, लेकिन पूर्वाग्रह, प्रौद्योगिकी संबंधी समाधानों में चुनौती नहीं हैं.

उन्होंने बताया कि “ कृत्रिम बुद्धि वाला राजनीतिज्ञ रोबोट सैम फेसबुक मैसेंजर के जरिए लोगों को प्रतिक्रिया देना लगातार सीख रहा है. न्यूजीलैंड में साल 2020 के आखिर में आम चुनाव होंगे, तब तक सैम एक प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएगा.”

अब पत्नी को साथ रखने को पति मजबूर नहीं - SC

सोशल मीडिया की नई सनसनी- संस्कृति

स्टेडियम में नॉर्थ ईस्ट की लड़कियों से छेड़छाड़

Related News