मुंबई के इस क्षेत्र में लगी भीषण आग चारो तरफ मचा हाहाकार

मुंबई:  महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कांदिवली क्षेत्र में मौजूद एक इमारत में भीषण आग लगने से लोगों के बीच हाहाकार मच गया । हालांकि, अब तक जनहानि की कोई खबर अब तक सामने नहीं आई है। आशंका व्यक्त की जा रहा है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। फिलहाल, फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

खबरों का कहना है कि घटना कांदिवली पश्चिम स्थित महावीर नगर की पावन धाम वीणा संतूर बिल्डिंग में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग की लपटे 8 मंजिला इमारत की पहली मंजिल तक ही हैं। जानकारी मिलते ही बृह्नमुंबई महानगर पालिका यानी BMC, एमएफबी और पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर आ गई थी।

दोपहर तकरीबन12.30 बजे हुए हादसे में 5 लोगों के घायल होने की आशंका है। खबर है कि बिल्डिंग में लगी आग पर अब काबू पा लिया गया है और बिजली सप्लाई को पूरी तरह बंद भी कर दिया था। फिलहाल, फायर ब्रिगेड कूलिंग ऑपरेशन को अंजाम भी दे रहे है।

आगे की अपडेट जारी है...

पठानकोट में भी बाबा बागेश्वर धाम का जलवा, कहा- "पंजाब में सनातन के प्रति पागलपन..."

कार एक्सीडेंट के बाद भारतीय मूल के बुजुर्ग सिख की बुरी तरह की पिटाई, और फिर...

स्ट्रीट डॉग के अटैक ने ली वाघ बकरी चाय के मालिक की जान, 49 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Related News