धोखेबाज इंसान कभी नहीं बदलता अपनी फितरत

कहते है की धोखेबाज इंसान की फितरत कभी नहीं बदलती है. लोग अक्सर प्यार में अपने पार्टनर को धोखा देते है. ऐसे लोगो कभी अपनी फितरत नहीं बदलते है. अब तो रिसर्च में भी इस बात का खुलासा किया जा चुका है. ये ख़ास रिसर्च दिमाग के एक हिस्से पर हुई है.

जिसे 'Amygdala' कहा जाता है. हमारे दिमाग का ये हिस्सा इंसान की उत्तेजना और नकारात्मक विचारो को नियंत्रित करने के काम आता है. धोखा देने वाले व्यक्ति के दिमाग में नकारात्मक चीज़ें ज़ोर पकड़ने लगती है और व्यक्ति भावनाहीन हो जाता है.

ऐसे में उसे अपने द्वारा किया गया धोखा भी सही लगने लगता है. इस रिसर्च में बताया गया है की, व्यक्ति किसी और के फ़ायदे के लिए धोखा दे, तो वह लगातार इस धोखी को जारी रखता है. उसकी नज़र में ये धोखा बिलकुल जायज़ और सही है.

बहुत बार मझदार में आ जाती है रिश्तों की नाव

कुछ डेटिंग टिप्स

अब किसके साथ प्यार की पींगे बढ़ा रहे है ड्रेक

Related News