90 की उम्र में बनी फेमस फोटोग्राफर महिला

कहते हैं की जहां चाह है वहाँ राह है, इसी कहावत को सही साबित किया है जापान की 90 साल की Kimiko Nishimoto ने. इस उम्र में किमिको जो काम कर रही हैं उसे जानकार सब हैरत में पड़ जाते हैं. दरअसल जापान की किमिको को फोटोग्राफी का बहुत शोक था, तो उन्होंने फोटोग्राफी करने की ठानी और उन्हें एडिट कर बेहद मजेदार बना देती. इस पूरे काम के पीछे किमिको का सिर्फ एक ही मिशन है कि लोगों को इससे देखकर ख़ुशी मिले, और वो हंस पड़े.

किमिको जब 73 साल की थीं तब उन्हें फोटोग्राफी का जुनून सवार हो गया. इस उम्र में जहां लोगों का जहां उठना-बैठना मुश्किल हो जाता है तो वहीं इन्होंने अपने बेटे द्वारा शुरू की गई फोटोग्राफी क्लास ज्वाइन कर अनोखे फोटोग्राफ्स लेना शुरू कर दिया. फोटोग्राफी के प्रति उनका प्रेम इतना बड़ गया कि उन्होंने इसे लेकर एक एग्जीबिशन ही लगा दी. अपने फोटोग्राफ्स की वजह से मशहूर हुईं किमिको ने 83 साल की उम्र में पहला फोटो एग्जीबिशन लगाया. यहां उनके फनी फोटोज और फोटो आइडिया लोग देखते ही रह गए. अब दुनियाभर में उनके हजारों फॉलोअर्स हैं जो उनके काम को सराहते हैं और उनके इसी कलात्मक कार्य को बढ़ावा देते हैं.

देखिये सनी लियॉन का वायरल डांस

खतरनाक होगी 'पोरस' में 'रानी ओलिम्पिया' की एंट्री

जितनी शाही शादी उतने ही अतरंगी रिवाज

Related News