पाकिस्तान से 15 साल पहले भारत आए 8 लोगों को मिली भारत की नागरिकता, बोले- हमने काफी तकलीफें सहीं

अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले में पाकिस्तान से भारत आए 8 लोगों को देश की नागरिकता प्रदान की गई है. अजमेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर विशाल दवे ने बताया है कि आठ लोग पाकिस्तान से भारत आए थे और 15 साल से वे लोग यहां रह रहे हैं. राज्य की गहलोत सरकार के गृह विभाग ने उन्हें नागरिकता देने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद आज सभी लोगों को भारतीय नागरिकता दे दी गई है.    नागरिकता देने के बाद सभी लोगों के चेहरे चमक उठे. वहीं महिलाओं ने बताया कि वह पाकिस्तान के कराची में रहते थे और 15 वर्ष पूर्व भारत आये थे जिसके बाद से यहीं रह रहे हैं. किन्तु उन्हें यहां रहने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा न ही उनके कोई दस्तावेज यहां बन रहे थे. ऐसे में उन्हें कई तरह के कामों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. किन्तु अब हमें नागरिकता मिल गयी है तो इससे हमारी सभी तकलीफें दूर होगी.   एडीएम सिटी विशाल दवे ने जब इन लोगों को भारतीय नागरिकता का सर्टिफिकेट सौंपा तो उनकी ख़ुशी देखते ही बन रही थी. सर्टिफिकेट मिलने के बाद सभी बोले कि काफी तकलीफें सही हैं. अब हमें भी गर्व हैं कि हम भी भारत के नागरिक हैं.

सेंसेक्स और निफ़्टी में आया जबरदस्त उछाल

सोना खरीदने का है विचार तो कीजिए बस थोड़ा इंतज़ार... 45 हज़ार में मिलेगा 10 ग्राम !

नवंबर महीने में कितना रहा GST कलेक्शन ? वित्त मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

 

Related News