पाकिस्तान की कैद से रिहा हुए 68 मछुआरे

अमृतसर। पाकिस्तान के समुद्री क्षेत्र में पहुंच गए करीब 68 मछुआरे पाकिस्तान की कराची जेल से रिहा कर दिए गए। ये मछुआरे सोमवार को वाघा - अटारी बाॅर्डर क्षेत्र में पहुंचे। अपने देश भारत पहुंचते ही इन कैदियों ने भारतीय सरज़मींन को चूमा और स्वाधीनता से मिलने की प्रसन्नता जताई। जिसके बाद कस्टम और इमीग्रेशन की औपचारिकता मुकम्मल हो जाने के बाद नायब तहसीलदार अजय कुमार मौदगिल कैदियों को लेकर रेडक्राॅस भवन पहुंचे।

उन्हें लेने हेतु गुजरात सरकार के मत्स्य विभाग के उमरगान के सुपरीटेंडेंट दल के साथ वे अमृतसर जाऐंगे। कैदियों ने अपील की है कि पाकिस्तान की सरकार उनकी कश्तियां वापस कर दे। कई बार ऐसा होता है कि जल सीमा समुद्र में स्पष्ट नहीं होने के कारण मछुआरे पाकिस्तानी क्षेत्र में चले जाते हैं।

ऐसे में काफी मुश्किल हो जाती है। पाकिस्तान से वापस आए मछुआरों के लिए अजय कुमार मैदगिल ने कहा कि उनके लिए रेडक्रास भवन में रात्रि के भोजन की व्यवस्था की गई है, मछुआरों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है।

अफगानिस्तान के डिप्टी गवर्नर का पाक में हुआ अपहरण

लड़की को हुई विचित्र बीमारी, 180 डिग्री घूम जाती है गर्दन

सशस्त्र ड्रोन पर पाकिस्‍तान ने जताया विरोध

सेना खरीदेगी 40 हजार करोड़ के हथियार

 

Related News