सेना खरीदेगी 40  हजार करोड़ के हथियार
सेना खरीदेगी 40 हजार करोड़ के हथियार
Share:

नई दिल्ली : चीन और पाकिस्तान जैसे देशों से निपटने के लिए भारतीय सेना ने अपने पुराने हो गए हथियारों को बदलने के लिए 40 हजार करोड़ रुपये मूल्य के हथियार खरीदेगी .सेना ने खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है.इसके तहत बड़े पैमाने पर लाइट मशीन गन, कार्बाइन्स और राइफलें खरीदी जाएंगी.

बता दें कि चीन और पाकिस्तान सीमा पर लगातार बढ़ रहे खतरे को देखते हुए यह खरीदी आवश्यक थी. थल सेना में लम्बे समय से खरीद प्रस्तावों को मंजूरी देना लंबित था.सेना के सूत्रों के अनुसार 7 लाख राइफलों, 44,000 लाइट मशीन गन्स (एलएमजी) और 44,600 कार्बाइन्स की खरीद के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा चुका है. आगे की प्रक्रिया रक्षा मंत्रालय कर रहा है.

उल्लेखनीय है कि शुरू में 10 हजार लाइट मशीन गन्स खरीदने का प्रस्ताव है. इसके अलावा सेना ने 7.62 एमएम राइफल के स्पेसिफिकेशंस को भी मंजूरी दे दी है. विदेश से इन हथियारों की खरीद के साथ ही रक्षा मंत्रालय ने डीआरडीओ को अपने स्तर पर भी लाइट मशीन गन जैसे छोटे हथियार तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी देखें

नौसेना प्रमुख ने युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा

पहचान छुपाकर पाई भारतीय सेना में भर्ती!

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -