INDIA Coronavirus: 24 घंटे में सामने आए 44281 नए मामले, 86 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

नई दिल्लीः देश में कोरोना के मामले तो लगातार सामने आ रहे हैं लेकिन अब इनमे कमी देखने के लिए मिल रही है। इस समय मामलों में दिन पर दिन कमी होती दिखाई दे रही है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 44,281 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कुल संक्रमण के मामले बढ़कर 86 लाख 36 हजार 12 पर पहुँच चुके हैं। जी दरअसल देश में बीते 24 घंटों में 512 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से मौत को गले लगा लिया है। इसी के साथ कुल आंकड़ा देखा जाए तो अब तक 12,75,71 लोग कोरोना संक्रमण के कारण मौत को गले लगा चुके हैं।

इस समय देश में कोरोना के कुल 4 लाख 94 हजार 657 एक्टिव हैं और बीते 24 घंटे में 6557 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। जी दरअसल भारत में कोविड-19 के 38074 नए मामले सामने आए हैं और उसके बाद बीते रविवार को देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 85,91,731 हो चुके हैं। बताया जा रहा है इनमें से 79 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने की खबर है और ऐसा होने से देश में मरीजों के ठीक होने की दर 92।64 प्रतिशत हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में ताजा आकंड़ों को जारी किया है जिनके अनुसार बीते रविवार को देश में संक्रमण से 448 और लोगों की मौत हो गई। अब बात करें अमेरिका की तो यहाँ कोरोना वायरस से अबतक दो लाख 45 हजार 799 लोगों की जान जा चुकी है। इसी के साथ यहाँ इस वक्त 37 लाख 12 हजार 54 लोगों का इलाज जारी है, जिसमें 19 हजार 374 लोगों की हालत गंभीर है।

क्या है Google One ऐप ? जानिए इसके फायदे

शहनाज़ गिल से नाराज हुए उनके पिता, गुस्से में आकर खाई ये कसम

नीतीश कुमार को अश्विनी चौबे ने बताया 'मैन ऑफ़ द मैच'

Related News