क्या हिमाचल में आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर ? संक्रमण की चपेट में 433 बच्चे

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों में कोरोना का संक्रमण दिखना शुरू हो गया है। राज्य में कोरोना वायरस के 433 नए ऐसे सक्रीय मामले मिले हैं, जो कि 18 से कम उम्र के हैं। इनमें से 10 बच्चों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, जिन 10 बच्चों का उपचार चल रहा है, वो सभी कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए हैं। 

हिमाचल में 2695 कोरोना के सक्रीय मामले हैं, जिनमें से 433 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं चंबा जिले के बच्चों में सक्रीय मामले सबसे अधिक देखने को मिले हैं। जिले में कुल सक्रीय मामलों की तादाद 147 है, जो कि 18 से कम उम्र के हैं। वहीं, यदि पूरे राज्य की बात की जाए, तो यहां कुल 433 संक्रमित बच्चे हैं जिनका उपचार चल रहा है। राज्य में बिलासपुर में 233 सक्रीय मामले हैं, जिनमें 45 बच्चे संक्रमित हैं।

चंबा जिले में कुल 604 सक्रीय मामले हैं, जिनमें से 147 संक्रमित बच्चे हैं। कांगड़ा में 498 मरीजों में 12, किन्नौर में 28 एक्टिव मरीजों में 9, कुल्लू में 137 मरीजों में 33, लाहौल स्पीति में 59 में 9, मंडी में 511 सक्रीय मामलों में से 67, शिमला में 296 एक्टिव मामलों में 52, सिरमौर में 22 में तीन, सोलन में 30 एक्टिव मरीज में 5 और ऊना में 27 मामलों में 6 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं।

ख़त्म हुआ इंतज़ार, ICC ने जारी किया T20 वर्ल्ड कप 2021 का शेड्यूल.. भारत-पाक के बीच ओपनिंग मुकाबला

पैसेंजर ट्रांसपोर्ट और एयर एंबुलेंस समेत HAL का 'मेड इन इंडिया' विमान इन चीजों में आएगा काम

यूरोपीय परिचालन के लिए 3,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया निर्धारित

Related News