ओडिशा में सामने आए कोरोना संक्रमण के 3991 नए केस

भुवनेश्वर: ओडिशा में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 3,991 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,39,121 हो गया है. स्वास्थ्य डिपार्टमेंट के एक अफसर ने बताया कि कोरोना वायरस से ग्यारह और लोगों की मृत्यु के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 591 हो गया है. अफसर ने बताया कि अधिकतर नए केस खुर्दा डिस्ट्रिक्ट से सामने आए हैं.

यहां 687 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके बाद कटक में 392, पुरी में 332 केस सामने आए हैं. वहीं, 8 जिलों में कोरोना वायरस से लोगों की मृत्यु हुई हैं. खुर्दा, कटक और पुरी जिलों में 2-2 मरीजों की मृत्यु हुई, जबकि 1-1 व्यक्ति की मृत्यु भद्रक, गंजाम, कोरापुट, नयागढ़ और रायगढ़ा जिले में हुई है. अफसर ने आगे बताया कि अब तक सबसे अधिक 214 लोगों की मृत्यु गंजाम डिस्ट्रिक्ट में हुई है.

बता दें की खुर्दा में 82 लोगों की कोरोना संक्रमण के वजह से मृत्यु हुई है. प्रदेश में अभी 33,182 मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,05,295 लोग ठीक हो गए हैं. ओडिशा में अब तक 22.73 लाख सैंपलों की जांच हुई, जिनमें से 47,161 सैंपलों की जांच बुधवार को हुई.

राम मंदिर के निर्माण से पहले ही जालसाजों ने ट्रस्ट के अकाउंट से निकाले लाखों रूपये

रुपये के लेनदेन के चलते व्यापारी का हुआ मर्डर, जानिए पूरा मामला

भूसे की कोठरी में मिला बच्चे का शव, गांव में मचा हड़कंप

Related News