श्रीलंका में 27 भारतीय पर्यटक हुए गिरफ्तार

कोलम्बो : श्रीलंका में पर्यटक वीजा पर निर्धारित अवधि से ज्यादा समय तक ठहरने के मामले में पांच महिलाओं सहित कम से कम 27 लोगों को गिरफ्तार किये जाने का मामला सामने आया है. श्रीलंका के आव्रजन अधिकारियों के अनुसार रविवार को विभाग की जांच इकाई ने उत्तरी प्रांत में निर्धारित समय से अधिक अवधि तक ठहरने वालों की जाँच की थी.

उल्लेखनीय है कि मिली जानकारी के अनुसार इन 27 भारतीय नागरिकों में से अधिकांश प्रांतीय राजधानी जाफना से गिरफ्तार किये गये. बता दें कि जाफना में तमिल बहुसंख्यक हैं. अधिकारियों ने कहा कि ये लोग अपने पर्यटक वीजा की शर्तों के विपरीत कारोबारी गतिविधियों में लगे थे इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया.

बता दें कि देश में अवैध रुप से ठहरने को लेकर 11 अगस्त को पूर्वोत्तर श्रीलंका में भी तीन भारतीय गिरफ्तार किये गये थे. हालाँकि उनकी पहचान का खुलासा नहीं किया गया है. ध्यान रहे कि किसी भी देश में पर्यटक वीजा पर जाने वाले विदेशियों को निर्धारित अवधि में वापस अपने देश लौटना अनिवार्य होता है.

यह भी देखें 

भारत ने दांबुला वनडे में श्रीलंका को धो डाला...

बिना वीजा के क़तर जा सकेंगे 80 देशों के नागरिक

 

Related News