एमपी के इस शहर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर

मध्य प्रदेश की महाकाल नगरी में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. उज्जैन में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 201 पहुंच गई है. वहीं इससे यहां 42 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमण से उज्जैन जिले में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को दो और मौतें दर्ज हुईं, वहीं 14 नए पॉजिटिव केस भी सामने आए हैं. नए मामलों में 4 बड़नगर और शेष उज्जैन शहर के कंटेनमेंट इलाकों के हैं.

दरअसल उज्जैन में कोरोना संक्रमण से मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बीते 17 दिनों में 34 नई मौते दर्ज की गई हैं, वहीं पॉजिटिव केस भी बढ़ते गए हैं. इस बीच राहत की खबर भी है कि बुधवार को पांच मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. अब तक 50 से अधिक मरीज कोरोना को हराकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों के साथ ताजा हालात पर चर्चा और सभी जरूरत सुविधाएं मुहैया कराने को कहा है.

बता दें की बुधवा को उज्जैन सीएमएचओ भी बदल दिया गया. शासन के आदेश के तहत डॉ. अनुसूइया गवली के स्थान पर डॉ. एएमल मालवीय को सीएमएचओ बनाया गया है. वहीं डॉ. राजू निवारिया को जिला अस्पताल का सिविल सर्जन नियुक्त किया गया है.

विशाखापत्तनम फैक्ट्री में लीक हुई जहरीली गैस, 3 की मौत, 120 की हालत बिगड़ी

जबलपुर में तीन माह की बच्ची ने कोरोना से तोड़ा दम

ग्वालियर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, अबतक मरीजों की संख्या 46 हुई

Related News