खुदाई में मिली 2 हजार साल पुरानी सूर्य घड़ी

दुनिया भर में खुदाई के दौरान पुरातन चीजें मिलने की खबर आती रहती है. कईं बार कुछ बेश कीमती चीजें भी मिलती रहती है. इटली में एक सिनेमाघर की खुदाई के दौरान पुरातन रोमन सूर्य घड़ी मिली है. यह दो हज़ार साल पुरानी बताई जा रही है. यह अच्छी अवस्था में है और इस पर कुछ अंकित भी है.

कैंब्रिज के वैज्ञानिकों ने जानकारी देते हुए बताया कि रोम के शहर इंटेरामना लिरेनास में एक सिनेमाघर के प्रवेश द्वार के सामने खुदाई के दौरान ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने यह 2000 साल पुरानी रोमन घडी खोज निकाली. आश्चर्य की बात है कि यह घड़ी 2000 साल तक सुरक्षित बनी रही. इस पर कुछ चिन्ह तथा शब्द अंकित हैं. इस पर लिखे लैटिन भाषा के दो शब्दों से शोधकर्ताओं को इसे बनाने वाले व्यक्ति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली.

कैंब्रिज के व्याख्याता एलेसांद्रो लाउनारो ने कहा कि दुनिया भर में इस प्रकार की सौ से भी कम सूर्य घड़ी मौजूद हैं और इनमें से बहुत कम हैं जिन पर कुछ लिखा मिला है. इसलिए यह सूर्य घड़ी बेहद खास है.

बलूचिस्तान में पाकिस्तान द्वारा 3 आतंकवादी ढेर

सऊदी गठबंधन ने यमन में किये हवाई हमले

आतंकी संगठन को समाप्त करने के लिए एक हुए अमेरिका और रशिया

 

Related News