सऊदी गठबंधन ने यमन में किये हवाई हमले
सऊदी गठबंधन ने यमन में किये हवाई हमले
Share:

सना : सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमन की राजधानी पर शनिवार को दो हवाई हमले कर यमन में भारी तबाही मचाई.ये हमले वहां किये गये, जहाँ विद्रोहियों ने कब्जा जमा रखा है. सना में रक्षा मंत्रालय पर किए गए दो हमलों के बाद भी सना के ऊपर युद्धक विमान स्थानीय लोगों द्वारा देखे जाने की बात सामने आई है.

बता दें कि हालांकि हुती विद्रोहियों की समाचार एजेंसी ने इस हमले में किसी के हताहत नहीं होने की बात कही है,जबकि सऊदी गठबंधन के इस हमले से रक्षा मंत्रालय को भारी नुकसान होने की खबर है.

उल्लेखनीय है कि यह ताजा हमला सऊदी अरब और हुती विद्रोहियों के समर्थक ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव के कारण हुआ है.आपको जानकारी दे दें कि हुती विद्रोहियों ने इस सप्ताह के आरम्भ में ही यमन सीमाओं को बंद कर दिया था. इसके बाद सऊदी अरब ने हमले के चेताया था. यह हमला उसी की परिणति है. यमन में सऊदी अरब की ओर से किए गए  इन दो हमलों में  बहुत भारी नुकसान होने की खबर है , हालाँकि इसे स्वीकार नहीं किया जा रहा है.

यह भी देखें

हीरों से जड़ी कार में घूमते हैं ये शहजादे

जबरन 'धर्म परिवर्तन की पीड़िता ने तलाक माँगा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -