ओडिशा में 44,000 के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, अब तक 12 ने तोड़ा दम

भुवनेश्वर: ओडिशा में शनिवार को कोरोना के 1,643 नए केस सामने आए, जिसके साथ प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित हुए लोगों का कुल आंकड़ा 44,000 के पार पहुंच गया है. एक स्वास्थ्य अफसर ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से बारह और लोगों की जान चली गई है. इसके साथ ही, कोरोना संक्रमण से प्रदेश में मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा बढ़कर 259 पर पहुंच गया है. इस बारें में उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 44,193 केस सामने आए हैं. नये केस प्रदेश के 30 में 28 जिलों में सामने आ रहे  हैं. प्रदेश सरकार ने संक्रमण के केसों का पता लगाने के लिए अब तक 6,34,090 सैंपलों की जांच की है.

बता दें कि देश में कोरोना के एक दिन में 61,537 नए केस आने के साथ ही शनिवार को कोरोना संक्रमण के कुल केसों का आंकड़ा 20,88,611 पर पहुंच गया है जबकि 933 और लोगों के दम तोड़ने से मृतकों का आंकड़ा 42,518 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक अब तक कोरोना संक्रमण के 14,27,005 मरीज ठीक हो चुके हैं और स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 68.32 प्रतिशत हो गई है.

एक दिन में कोरोना  महामारी के 61,537 नए केस आने से संक्रमण के केस 20,88,611 पर पहुंच गए हैं. यह निरंतर दसवां दिन है जब कोरोना के एक दिन में पच्चास से ज्यादा केस सामने आए हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक शुक्रवार को 5,98,778 सैंपलों की जांच की गई. अब तक कुल 2,33,87,171 लोगों की कोरोना के लिए जांच की जा चुकी है.

नानी की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर लटक गया नाती, परिवार में पसरा मातम

प्रयागराज के सरकारी अस्पताल में बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा, आरोपी गार्ड गिरफ्तार

गोलगप्पे खाते-खाते लड़की को ठेले वाले से हुआ प्यार, परिवार छोड़ उसी के साथ हो गई फरार

 

 

 

Related News