ओडिशा में कोरोना के 1,434 नए मरीज मिले, मृतकों का आंकड़ा 197 पर पहुंचा

भुवनेश्वर: ओडिशा में कोरोना के 1,434 नए संक्रमित आने से रविवार को कोरोना वायरस के कुल केसों का आंकड़ा 34,913 पहुंच गया. जबकि दस और लोगों के जान जाने से मृतकों का आंकड़ा 197 हो गया. स्वास्थ्य डिपार्टमेंट के एक अफसर ने बताया कि कोरोना के नए केस 29 जिलों में सामने आए. इनमें से सबसे ज्यादा 320 गंजाम, 218 खुर्दा, 197 रायगढ़, 123 कटक, 91 गजपति और 76 मामले सुंदरगढ़ से सामने आए है.

वहीं, ओडिशा में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले गंजाम में शनिवार से अब तक 4 संक्रमितों की जान गई. खुर्दा में 3, जाजपुर में 1, सुंदरगढ़ में 1और कालाहांडी में 1 व्यक्ति ने जान गंवाई. अफसर ने इस संबंध में बताया कि आदिवासी बहुल कालाहांडी डिस्ट्रिक्ट में कोरोना से पहली मौत हुई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डिपार्टमेंट ने एक बयान में बोला, ‘‘यह सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि हॉस्पिटलों में उपचार के दौरान कोरोना  के दस मरीजों की मौत हो गई. ’’

बता दें की गजपति में कोरोना संक्रमण से संक्रमित 65 वर्षीय एक मरीज की भी जान गई, लेकिन डिपार्टमेंट ने उसकी मौत का कारण किडनी की बीमारी बताई है. उन्होंने आगे बताया कि 1,434 नए संक्रमितों में से 889 लोग पृथक सेंटर्स में संक्रमित पाए गए. संक्रमित लोगों के कांटेक्ट में आए लोगों का अभी पता लगाया जा रहा है. अब भी ओडिशा में 13,403 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि 21,274 लोग इस बीमारी से ठीक ही गए हैं. प्रदेश में रविवार को 14,608 सैंपलों की पड़ताल की गई. अब तक कुल 5,43,316 सैंपलों की जांच की गई है.

राम मंदिर के लिए इस महिला ने 28 साल से नहीं खाया अन्न, 5 अगस्त को सफल होगी 'तपस्या'

आज अयोध्या जाने वाले थे सीएम योगी, इस वजह से रद्द हो गया दौरा

अयोध्या भूमि पूजन पर कमलनाथ ने किया बड़ा ऐलान, भाजपा बोली- आप तो काल्पनिक मानते थे ?

Related News