Whatsapp पर भेजे गये मैसेज को एडिट कर पायेगे!

अगर आप अपने किसी बड़े को व्हाट्सप्प पर मैसेज कर रहे है और गलती से भी अपने कोई गलत बात कह दी तो आप क्या करोगे. सोचने वाली बात है ना. वैसे बड़ो ने भी कहा है कि जुबान से निकली हुई बात वापस नहीं ले सकते.

लेकिन आने वाले कुछ दिनों में आप व्हाट्सप्प पर भेजे गए मैसेज को सेंड करने के बाद भी एडिट कर पायेगे. इस फीचर को  "रिवोक "कहते है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक whatsapp इस फीचर को जल्दी लांच करने वाला है. इसके साथ यह भी देखा गया था,

iphone प्लेटफॉर्म पर इस नए फीचर को देखा गया था जहाँ पर यूजर को एडिट और भेजे गए मैसेज को delete किया जा सके. अगर ऐसा फीचर आता है तो क्या यह लोगो को पसंद आ पायेगा, अपने विचार कमेंट बॉक्स में व्यक्त करे . 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. 

न्यायिक कार्य में पहली बार हुआ व्हाट्सएप का उपयोग, खेमका ने की पहल

फेसबुक और व्हॉट्सएप पर लगाम कसने की तैयारी में केंद्र सरकार

WhatsApp का लेटेस्ट अपडेट, आपने देखा!

जल्द ही Whatsapp से कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट

 

 

Related News