कंपीटिटिव एग्जाम में अनुच्छेद सम्बन्धित आते है कुछ ऐसे प्रश्न

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-विज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

किस अनुच्छेद में नागरिकता संबंधी प्रावधान है? उत्तर- अनुच्छेद 5-11,

नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को कौन-सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है? उत्तर- अनुच्छेद-16,

संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य में नीति-निर्देशक तत्वों का उल्लेख है? उत्तर- अनुच्छेद 36-51, 

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा वर्णित है? उत्तर- अनुच्छेद-39,

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत में राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है? उत्तर- अनुच्छेद-61, 

किस अनुच्छेद में मंत्रिगण सामूहिक रुप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होते है? उत्तर- अनुच्छेद-75,

महान्यायवादी की नियुक्ति किस अनुच्छेद के अंतर्गत की जाती है? उत्तर- अनुच्छेद-76, 

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति लोकसभा भंग कर सकता है? उत्तर- अनुच्छेद-85,

किस अनुच्छेद में संसद के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है? उत्तर- अनुच्छेद-108, 

संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है? उत्तर- अनुच्छेद-110, 

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है? उत्तर- अनुच्छेद-123, 

संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश पर महाभियोग चलाया जा सकता है? उत्तर- अनुच्छेद-124,

राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांग सकता है? उत्तर- अनुच्छेद-233,

किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र के पास अवशिष्ट शक्तियाँ है? उत्तर- अनुच्छेद-248,

किस अनुच्छेद में अंतर्राष्ट्रीय समझौते लागू करने के लिए शक्ति प्रदान की गई है? उत्तर- अनुच्छेद-253,

किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति वित्त आयोग का गठन करता है? उत्तर- अनुच्छेद-280,

संपत्ति का अधिकार किस अनुच्छेद में है? उत्तर- अनुच्छेद-300 (क), 

संविधान के किस अनुच्छेद में संघ और राज्यों के लिए लोकसेवा आयोग का प्रावधान है? उत्तर- अनुच्छेद-315,

किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी भाषा को राजकीय भाषा घोषित किया गया है? उत्तर- अनुच्छेद-343 (I),

बैंक, रेलवे, एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी कंप्यूटर ज्ञान

कंप्यूटर से सम्बन्धित प्रश्नों पर एक नजर-जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक

 

 

Related News