बेरोज़गारों के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान, यहाँ 10 हज़ार पदों पर होगी भर्ती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है। दरअसल, आज यानी मंगलवार (30 अगस्त) को योगी कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमे कई अहम फैसले लिए गए। इस कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज व अन्य शासकीय मेडिकल शिक्षण संस्थानों में 10 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी।

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक बेड पर कर्मचारियों की तादाद निर्धारित किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके साथ ही काफी समय मांग कर PGI कर्मचारियों को भी उपहार मिला है। PGI के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के मुताबिक, भत्ते दिए जाने का प्रस्ताव पास किया गया है। इससे पहले शासन ने PGI में नवनिर्मित इमरजेंसी मेडिसिन और आधुनिक गुर्दा प्रत्यारोपण केन्द्र के संचालन के लिए 2142 पदों को स्वीकृत किया गया हैं।

 

Koo App

Koo App

इस संबंध में सरकार का आदेश भी जारी हो गया है। इसमें सबसे अधिक 505 नर्स हैं। इसके अलावा टेक्नीशियन से लेकर डाटा इंट्री ऑपरेटर, अटेंडेंट सहित कई अन्य पदों पद शामिल हैं। दोनों विभाग के 500 से ज्यादा बेड संचालित होने हैं। डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया जारी  है।

भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया बड़ा बयान

दिल्ली: शराब घोटाले के बीच 1 सितम्बर से लागू होगी नई नीति, खुलेंगी सरकारी शराब दुकानें

शशि थरूर लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव ? चर्चाओं पर खुद दी सफाई

Related News