अब से कुछ देर बाद प्रयागराज में शुरू होगी, योगी सरकार की कैबिनेट बैठक

प्रयागराज : आज संगम में होने जा रही योगी सरकार की कैबिनेट बैठक पर पूरे देश की नजर है। युवाओं, किसानों को लुभाने के साथ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और कुंभ के बाद भी हमेशा के लिए सनातन धर्मियों के लिए अक्षयवट दर्शन सुलभ कराने का एजेंडा इस कैबिनेट की बैठक में मंथन का हिस्सा बन सकता है।

अब हॉरर फिल्म में देखने को मिल सकती है दिशा-आदित्य की जोड़ी

पहली बार होगी ऐसी बैठक 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंभ क्षेत्र में इतिहास बनाने जा रही योगी सरकार की कैबिनेट बैठक विपक्षी दलों के लिए पहेली बनी है। साधु-संतों के बीच अपने चोले और व्यवहार से लोकप्रिय सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुंभ में कैबिनेट बैठक का निर्णय लेकर पहले तो सभी दलों को चौंकाया। ठीक लोकसभा चुनाव से  पहले विपक्षी दलों के लिए यह बैठक बेचैनी का कारण बनी है।

राजस्थान: भाजपा ने निकाला विरोध मार्च, वादाखिलाफी का लगाया आरोप

प्राप्त जानकरी के अनुसार योगी कैबिनेट बैठक के निर्णय कुछ घंटे बाद सार्वजनिक होंगे लेकिन तय है कि योगी सरकार कुंभ के साथ अपने कुछ अहम निर्णयों से वोटों को साधने का काम करने से चूकने की भूल नहीं करेगी। कैबिनेट के निर्णयों के दूरगामी सिसायी परिणाम हो सकते हैं। 

गुजरात: 28 महीने से पति को नहीं दिया गुजारा भत्ता, अदालत ने सुनाई साढ़े तीन साल जेल की सजा

एक करोड़ की लागत से बनी सड़क भाजपा विधायक ने उखड़वाई, कहा दोबारा बनाओ

ज्यादा कॉफ़ी पीते हैं तो जान लें इसके नुकसान

Related News