विद्रोहियों और सरकार समर्थकों के बीच यमन में युद्ध

यमन से वहां के कुछ अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यमन में सरकार समर्थक बलों और शिया विद्रोहियों के बीच भीषण लड़ाई में कम से कम 28 लोग की मौत हो चुकी है. बता दे कि यह सैन्य गठबंधन मार्च 2015 से जारी एक युद्ध में ईरान से मिल रहे सहयोग प्राप्त विद्रोहियों से लड़ रहा है. इस में अब तक 10,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. 

यहाँ आगे उन्होंने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं का समर्थन प्राप्त सरकारी बल हूती विद्रोहियों के साथ कई दिनों से लड़ते हुए पश्चिमी तट के आस-पास के इलाकों में आगे बढ़ रहे हैं. साथ ही बताया कि गठबंधन की तरफ से पैदल चल रही सेना को हवाई हमले की तरफ से भी मदद मिलती है.

 

यमन के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार के हमले में 10 विद्रोही भी मारे गए थे. आगे कहा कि विद्रोहियों ने अल-फजा शहर पर हमला कर सरकार समर्थक 18 सैनिकों की हत्या कर दी और 30 अन्य को घायल कर दिया. शुक्रवार के हमले में 10 विद्रोही भी मारे गए थे. अधिकारियों ने नाम न जाहिर रखने की शर्त पर शनिवार को ये जानकारियां दीं.

1890 में बनी लंदन की यह ईमारत क्यों है आज भी इतनी रॉयल

कई हॉलीवुड फिल्मों की शान बढ़ा चुका है इस फैशन डिज़ाइनर का घर

जब मोम की गुड़ियाँ पर अटका लड़के का दिल, कर दी ये हरकत

 

Related News