यामाहा जल्द ही BS-4 के साथ लॉन्च करेगी Yamaha YZF-R3, जाने कीमत

जापान की वाहन निर्माता कंपनी यामाहा अपने वेबसाइट पर वाईजेड-आर 3 बाइक के लांच होने की पुष्टि कर दी हैँ। देश में बीएस -3 के वाहनों पर प्रतिबंध के कारण यह फैसला कम्पनी ने लिया। जानकारी के मुताबित कंपनी जून 2017 तक भारतीय बाजार में अपनी वाईजएफ-आर 3 की वापसी करेगा। इस बाइक में कंपनी ने पुराने बीएस -3 इंजन को बदल कर नए बीएस -4 उत्सर्जन मानकों के साथ लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी इस बाइक में और भी कई बदलाव करेगी। इस बाइक की कीमत 3.30 लाख पूर्व शोरूम दिल्ली के आसपास रहने की उम्मीद है।

1.YZF-R3 के बीएस-4 संस्करण मौजूदा 321 सीसी तरल कूल्ड, इनलाइन ट्विन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होने की संभावना है।  2.इसमें 41.4 एचपीपी और 30 एनएम पीक टोक़ का उत्पादन होता है।  3.इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा जाता है। 4.यामाहा की YZF-R3 बाइक में ABS उपलब्ध कराया जा सकता है  5.इस बाइक को केटीएम आरसी 390 दोहरे चैनल एबीएस के साथ पेश किया जा सकता हैं।

मारुति की पेट्रोल गाड़ियों पर भारी छुट, जाने किस पर कितनी छुट

होंडा ने क्लेरीटी इलेक्ट्रिक और क्लेरीटी प्लग हाइब्रिड को किया शो केस

मारुति बनी सबसे सुरक्षित वाहन उत्पादन करने वाली कंपनी

 

Related News