PUBG को मात देने के लिए आई शाओमी, उतारा दमदार-असरदार Survival Game

चीन की शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय गेम PUBG की टक्कर में अपना Survival Game ऐप स्टोर पर हाल ही में उपलब्ध करा दिया है. कंपनी को उम्मीद है कि यह गेम PUBG को टक्कर देने में कामयाब रहेगा. लेकिन इसके लिए यह काफी मुश्किल होगा. क्योंकि PUBG काफी कम समय में ही व्यापक पैमाने पर फ़ैल चुका है. 

ख़बर है कि शाओमी का सर्वाइवल गेम Mi ऐप स्टोर पर मौजूद है जिसे शाओमी और रेडमी के कुछ चुनिंदा यूजर्स डाउनलोड कर पाएंगे. इसकी साइज की बात की जाए तो इसे डाउनलोड होने में थोड़ा समय लगेगा. क्योंकि इसकी साइज 185MB है. 

आपको बता दें कि PUBG की तरह Survival Game भी एक युद्ध के मैदान पर बेस्ड गेम है जिसमें प्लेयर को जिंदा रहने के लिए अन्य प्लेयर्स को मारना पड़ता है. Survival Game को लेकर कंपनी ने बताया कि Survival Game को खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है. कहा यह बी कहा जा रहा है कि शाओमी का यह नया गेम पब जी की नक़ल ही है. खैर शाओमी ना केवल अपने स्मार्टफोन बल्कि स्मार्ट टीवी और गेम्स एप से भी बाजार में पहचान बनाने लगी है. 

 

अब ट्विटर पर मंडराया खतरा, बग ने लीक किया निजी डाटा

इस ख़ास तकनीक के साथ OPPO मचाएगी बवाल, बदल जाएगा फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस

सैमसंग से पहले मोटोरोला करेगी धमाका, इस दिन लाएगी अपना मुड़ने वाला स्मार्टफोन

दुनिया के दूसरे 48 MP कैमरा फ़ोन Redmi Note 7 में आएगा गजब का फीचर, जानिए खासियत ?

Related News