Mi Band 4 का आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस, इस दिन होगा लॉन्च

भारत में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi India अपने ग्राहकों के लिए Redmi TV को  17 सितंबर को लॉन्च करने वाला है.इस स्मार्ट टीवी के साथ-साथ कंपनी अपने कई और प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है. Xiaomi India के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने अपने ट्वीटर हैंडल से Mi Band 4 को टीज किया है. दरअसल, मनु जैन ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके हाथ में फिटनेस बैंड को देखा जा सकता है. इस फिटनेस बैंड को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है। इसे भारत में 17 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है. Mi Band 4 को भारत में Rs 2,000 की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है. ये अपने पिछले Mi Band 3 के मुकाबले अपग्रेडेड फीचर के साथ आने वाला है.

एक रिसर्च रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जानिए इंटरनेट पर कितना समय बिताते हैं आप

अगर बात करें चीन में लॉन्च हुए Mi Band 4 फीचर्स की तो इसमें 0.95 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 120x240 पिक्सल दिया गया है। यह फिटनेस बैंड 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है. इस फिटनेस बैंड को आव वॉयस कमांड के जरिए भी ऑपरेट कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें एक्टिविटी ट्रैकर जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। चीन में Mi Band 4 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इसके बेस वेरिएंट को CNY 169 (लगभग 1,700) की कीमत में लॉन्च किया गया है, जबकि इसके NFC वेरिएंट को CNY 229 (लगभग Rs 2,300) की कीमत में लॉन्च किया गया है.

सोनी ने अपने लोकप्रिय Walkman का 40वां एडिशन किया पेश, आप भी हो जाएंगे दीवाने

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Mi Band 4 की तो ये कंपनी के फिटनेस बैंड Mi Band सीरीज में चौथा फिटनेस ट्रैकर होने वाला है. इससे पहले Mi Band, Mi Band 2 और Mi Band 3 को भारत में काफी पसंद किया गया है. Mi Band 4 में स्टेप मॉनिटरिंग, मेजर स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. यही नहीं, Mi Band 4 को इसके पिछले मॉडल Mi Band 3 के मुकाबले ज्यादा बैटरी बैक अप के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें वॉयस कमांड के लिए माइक्रोफोन उपलब्ध कराया गया है.

Realme 5 स्मार्टफ़ोन की 1.20 लाख यूनिट्स हुई सेल, ग्राहकों को एक बार फिर से खरीदने का मौका

आयु सीमा 65 वर्ष, यहां जल्द से जल्द करें आवेदन

लॉन्च होने के बाद फेसबुक की लिब्रा को इस चीनी क्रिप्टो करेंसी से मिल सकती है चुनौती

Related News