ये है दुनिया की सबसे लम्बी बाइक !

आपने फ़ास्ट, स्टाइलिश, गुड लुकिंग, पावर फूल, रेसिंग और एक से बढ़कर एक डिज़ाइन वाली बाइक देखी होंगी . मगर आज आप देखे सम्भवतः दुनिया की सबसे लम्बी बाइक. यह एक कार से भी ज्यादा लम्बी है. 13 फीट लंबी विशाल बाइक आपने आप में विरली है. बेंगलुरु के एक इंटीरियर डिज़ाइनर ज़ाकिर खान ने इसे बनाया है. जाकिर कहते हैं, 'मैं बाइक बनाते समय कई बार असफल हुआ, मगर फिर हमेशा ‘कोशिश करो और बार-बार करते रहो’ कहावत में यकीन करके आगे बढ़ता गया और कामयाब हुआ.'ज़ाकिर ने इस काम में उनका हौसला बढ़ाने के लिए अपने पिता शफिउल्ला खान और बड़े भाई मिस्बाह मुकर्रम का शुक्रिया अदा किया. 

इस से जुड़ी हर बात के लिए पड़े ये रिपोर्ट- बेंगलुरु के एक इंटीरियर डिज़ाइनर ज़ाकिर खान ने 13 फीट लंबी बाइक बनाई है.  29 साल के ज़ाकिर खान अपनी बाइक को दुनिया की सबसे लंबी मोटरबाइक बता रहे हैं.  उन्होंने इसे 'चॉपर बाइक' का नाम दिया है. 

साढ़े चार सौ किलो वज़न   इससे पहले वह 10 और 11 फीट लंबी बाइक बना चुके हैं.  वन सीटर बाइक को बनाने में करीब साढ़े सात लाख रुपये खर्च किए गए हैं.  बाइक डिजाइन करने में 45 दिन लगे.

 220 सीसी बाइक इंजन की क्षमता  बाइक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है.  छह फुट लंबे साइलेंसर्स और फोर्क्स हैं.  बाइक की चौड़ाई करीब साढ़े पांच फीट है

पिछले पहिए में मिनी ट्रक का टायर लगाया गया है. घोस्ट राइडर और टर्मिनेटर जैसे फिल्मों ने मिला आइडिया दिया. 

ETH जुर‍िक टीम ने बनाई अचरजभरी इलेक्‍ट्र‍िक बाइक

छोटी कार के शौकीनों के लिए जल्द आ रही है हुंडई सेंट्रो

1473 हार्स पावर की ताकत के साथ बुगाटी की सुपर कार की कीमत ....

 

 

Related News