विश्व की सबसे अधिक वजनदार महिला ने घटाया 140Kg वजन

मुंबई : विश्व की सबसे अधिक वजनदार महिला इमान अहमद का वजन कम हो गया है. दरअसल इस महिला को मिस्त्र से मुंबई उपचार के लिए लाया गया था. एमन अहमद का वजन भारत आने के बाद से 140 किलोग्राम कम हो चुका है. इस बारे में शनिवार को डॉक्टरों ने जानकारी दी. गौरतलब है कि इमान अहमद का मुम्बई के सैफी अस्पताल में डॉ. मुफज्जल लकड़ावाला के नेतृत्व वाली डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है.

डॉक्टरों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जब एमन को मुम्बई लगा गया था तब उनका वजन 500 किलोग्राम था और वर्तमान में उनका का वजन 358 किलोग्राम है. अब महिला खुद से बैठ सकती है. उल्लेखनीय है कि महिला के उपचार के लिए चिकित्सालय में विशेष कक्ष तैयार किया गया था और उसे स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया था.

इमान अहद को मिस्त्र से भारत लाने में काफी मशक्कत करना पड़ी थी. उन्हें एयरपोर्ट पर प्लेन से उतारने में भी काफी मुश्किलें हुई थीं. उन्हें ट्रकनुमा वाहन से चिकित्सालय लाया गया था.

जानिए वजन कम करने का आसान तरीका

एक्यूप्रेशर से भी कम हो सकता है मोटापा

होंडा मिडिल-वेट मोटरसाइकिल से देगी रॉयल एनफील्ड को चुनौती

वजन कम करने के लिए ज़रूरी नहीं है भूख रहना

Related News