अमेरिका हुआ दुनिया पहला सफल लिंग ट्रांसप्लांट

हाल ही में अमेरिका के वैज्ञानिकों और कुछ सर्जन डॉक्टर्स की टीम ने एक कमाल कर दिखाया है.  इस टीम ने अफगानिस्तान में बम विस्पोट में अपना प्राइवेट पार्ट खो चुके एक अमेरिकी सैनिक को लिंग और अंडकोष ट्रांसप्लांट करने में सफलता हांसिल की है. अमेरिका के मैरीलैंड प्रांति स्थित बाल्टिमोर की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में 11 डॉक्टरों की एक टीम ने करीब 14 घंटे की मशक्कत करके इस सर्जरी में सफलता प्राप्त की है. इस तरह का यह दुनिया का पहला मामला है. 

इससे पहले चार बार और इस अमेरिकी सैनिक के लिंग ट्रांप्लांट किया जा चूका है पर सफल नहीं आ रहा. सैनिक की पहचान गुप्त रखी गयी है. डॉक्टरों के मुताबिक सैनिक ने अफगानिस्तान में गलती से एक बम पर पैर रख दिया था जिससे उसका प्राइवेट पार्ट पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया था. इस पूरी सर्जरी में करीब 2 से 3 करोड़ रुपये का खर्च आया है. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के प्लाल्टिक व रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी प्रमुख डॉ. डब्ल्यूपी एंड्रयू ली के मुताबिक मेडिकल भाषा में इस ऑपरेशन को वास्कुलराइज्ड कंपोजिट एलोट्रांसप्लांटेशन कहा जाता है. इसमें त्वचा, हड्डी, मांसपेशियां, रक्त वाहिकाएं और टेंडल सभी को बदला जाना जरूरी होता है.

तो इस वजह से अपना मुंह चाटते हैं कुत्ते

ये फल है किंग कोबरा के जहर से भी ज्यादा विषैला

बड़ी खबर : 300 दलित अपनाएंगे बौद्ध धर्म, यह है वजह

 

Related News