अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर CM शिवराज ने किये यह बड़े एलान, सुनकर होगा गर्व

भोपाल: बीते सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस दौरान CM शिवराज ने राजधानी भोपाल के एक कार्यक्रम में बड़े एलान कर डाले हैं। इस दौरान पहले तो उन्होंने स्व-सहायता सदस्यों को 200 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया। इसी बीच उन्होंने महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान भी किए जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

1. प्रदेश सरकार की तरफ से स्व सहायता समूह के सदस्यों को 2 फीसदी ब्याज पर ऋण दिया जाएगा, और बाकी का ब्याज सरकार की तरफ से भरा जाएगा। 2. शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया कि प्रदेश में पंचायत स्तर पर नारी अदालत बनाई जाएगी। इस अदालत में छोटे-छोटे विवाद थाने ओर कोर्ट की जगह सुलझाए जाएंगे। 3. उन्होंने एलान किया लाडली लक्ष्मी बेटियों की पढ़ाई का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी। इस योजना के तहत सरकार विदेश में पढ़ाई करने वाली बेटियों का भी खर्ज उठाएगी। 4. इसी के साथ उन्होंने एलान किया प्रदेश की सभी महिला सफाई कर्मियों को सप्ताह में एक दिन का सप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा।  5. एक एलान में कहा गया प्रदेश में 100 करोड़ रुपए की लागत से नारी कोष शुरू किया जाएगा। 6. एक अन्य एलान के तहत बहन-बेटी के नाम प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करने पर रजिस्ट्री पर लगने वाले शुल्क में दो फीसदी की छूट मिलेगी। 7. शिवराज सिंह चौहान ने यह भी एलान किया कि बेटियों को ड्राइविंग प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा। 8. इसी के साथ यह भी कहा गया जिला स्तर पर शासकीय दफ्तर में कैंटीन का काम महिला समूह को दिया जाएगा।

कांग्रेस पर भड़के नरोत्तम मिश्रा, कहा- 'सच‌ सबको‌ पता है'

इंस्टाग्राम इन नए फीचर्स पर कर रहा है काम, यहां जानिए पूरी डिटेल

CM शिवराज सिंह चौहान ने किया केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का धन्यवाद

Related News