झिझक के कारण नहीं कहती महिलाएं अपनी ये समस्याएं

भले ही जमाना इतना बोल्ड हो गया है, कई लोग आज भी शारीरिक संबंधो को लेकर जानकारी कम रखते है, इसके पीछे शर्म और झिझक कारण होता है. यदि आपको इंटिमेट होने में कोई समस्या हो तो आप डॉक्टर या काउंसलर से सलाह ले सकते है. मगर इस मामले में अक्सर महिलाएं खुल कर बात नहीं कर पाती है.

ऐसी कई समस्या है जिनसे महिलाएं ग्रसित होती है मगर जागरूक नहीं होती है. हर पांच में से एक महिला वैजाइना के सूखेपन की शिकार होती है. इस कारण इंटिमेट होने में बहुत दर्द होता है. इस समस्या से जैल या लुब्रीकेंट के जरिये छुटकारा पाया जा सकता है. गर्भनिरोधक गोलियों का नियमित सेवन करने से हार्मोंस में बदलाव आता है.

ल्यूकोरिया की समस्या होने पर भी इंटिमेट होने में समस्या होती है. कई बार ऐसा भी होता है कि प्यूबिक हेयर्स की ठीक से सफाई न करने के कारण योनि यूटेरस संबंधी समस्याओं को जन्म देती है. यूरिनरी ट्रेक्ट का इंफेक्शन यूटीआई यूरिन मार्ग में जलन, खुजली और इंटिमेट होने के कारण होती है.

न्यूज़ ट्रैक पर हम लिखते है आपके लिए कुछ मज़ेदार और फ्रेश फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, फिटनेस से जुडी ज्ञानवर्धक बातें जो आपको रखेगी स्वस्थ और तंदुरस्त​

वजन को कण्ट्रोल में रखती है इमली

स्वस्थ रहने के लिए करे इन छोटे छोटे मसालों का इस्तेमाल

स्वस्थ रहना है रोज करे एक अखरोट का सेवन

 

Related News