Women Boxing Championship : पूर्व चैंपियन सरिता देवी चैंपियनशिप से हुईं बाहर

नई दिल्लीः रूस में चल रही विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की स्टार पहलवान सरिता देवी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा । पूर्व चैंपियन सरिता देवी को मुकाबले में रूस की नतालिया शादरिना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही वह वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप से भी बाहर हो गई। पहले दौर में बाई हासिल करने वाली चौथी वरीय सरिता अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहीं और उन्हें 0-5 से हार झेलनी पड़ी।

भारत को एक और निराशा दिन की अंतिम बाउट में देखनी पड़ी जिसमें डेब्यू कर रही नंदिनी (81 किग्रा) जर्मनी की इरिना निकोलेटा शोनबर्गर के सामने नहीं टिक सकीं और उन्हें 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। नयी दिल्ली वर्ल्ड महिला चैंपियनशिप 2006 की गोल्ड मेडलिस्ट विजेता सरिता एक दशक से भी अधिक समय में इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपने पहले पदक के लिए चुनौती पेश कर रहीं थी. कई बार की एशियाई चैंपियन मणिपुर की यह बॉक्सिंग पहले तीन मिनट में पूरी तरह नियंत्रण में दिखी और उन्होंने अपनी विरोधी पर अधिक मुक्के बरसाए. शादरिना हालांकि अगले दो दौर में वापसी करने में सफल रही और उन्होंने सरिता को बाहर का रास्ता दिखाया।

इस स्टार फुटबॉलर ने भारतीय फुटबॉल टीम का कोच बनने की जताई इच्छा

टेनिस रैंकिंगः इस खिलाड़ी ने लगाई 200 पायदान की छलांग, जोकोविच नंबर एक पर कायम

ईरान की इस महिला ने अपनी जान देकर महिलाओं को दिलाया यह अधिकार

Related News