महिला ने पुलिस में शिकायत की, घर से टॉयलेट चोरी हो गया

नई दिल्ली. राज्य छत्तीसगढ़ के शहर बिलासपुर की रहने वाली एक महिला और उनकी बेटी ने एक अजीब मामले की शिकायत की, जिसमे उन्होंने कहा कि उनके घर से टॉयलेट चोरी हो गया है. इस मामले में स्थानीय आरटीआई एक्टिविस्ट का कहना है कि टॉयलेट सिर्फ कागजो पर ही था.

इस रिपोर्ट के अनुसार, उक्त महिला ने जब बीते सप्ताह पुलिस में शिकायत की तब उन्हें जानकारी मिली कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनने वाला दो टॉयलेट सिर्फ कागजो पर ही बन कर रह गया और उसके लिए फण्ड भी जारी कर दिए गए. पेंड्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी इशाक खाल्को ने शिकायत की पुष्टि की है, अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जाँच की जा रही है.

जानकरी के मुताबिक, दोनों महिलाए विधवा है और बीपीएल कैटेगरी में आती है. 2015-16 वर्ष के दौरान उन्होंने पंचायत को टॉयलेट बनाने के लिए आवेदन दिया था. इस आवेदन को मंजूरी तो मिल गई किन्तु एक वर्ष पश्चात भी काम शुरू नहीं हो पाया.

ये भी पढ़े 

रेस्तरां में शौचालय इस्तेमाल करने के लिए देने होंगे 95 रूपये

अक्षय के नेशनल अवार्ड के बाद मोदी जी से मिलने का भी मजाक उड़ाया गया

शौचालय के लिए अक्षय का सराहनीय बयान

 

Related News