नकली नोट बनाने वाली मास्टर माइंड महिला पुलिस कि गिरफ्त में

आगरा; उत्तरप्रदेश के आगरा  में एनआईए और यूपी एटीएस ने नकली नोट बनाने वाली युवती को गिरफ्तार कर लिया है. यह युवती आगरा के एत्माउद्दौला के सुशील नगर में काफी समय से रह रही है. वही पुलिस इस महिला की तलाश कई दिनों से कर रही थी.

बताया जा रहा है कि,  यूपी एटीएस और एनआईए की टीम ने उसके घर में छापा मारकर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. यह महिला बांग्लादेश की रहने वाली हैं, और नकली नोट बनाने वाले गिरोह की मास्टर माइंड है. 

वही यूपी एटीएस  और एनआईए आगरा में ट्रांजिट रिमांड बनवाकर आरोपी महिला को कोलकाता कोर्ट में पेश करेगी. बता दे कि आरोपी महिला से पास से टीम को 1000 रुपये के दो जाली नोट मिले. साथ उसके पास से पीएनबी बैंक का पासबुक, आधार कार्ड, मोबाइल फोन के साथ तीन सिम मिली  

फेल हो गई नोटबन्दी,पाकिस्तान ने बनाए दो हजार के नकली नोट

नोट बेन के बाद नकली नोट की समस्या ख़त्म - वित्त मंत्रालय

वित्त मंत्रालय का दावा नोटबंदी के बाद जाली नोटों की तस्करी रुकी

 

Related News