लड़कियों को भाया विंटर शॉल, बना फैशन ट्रेंड

सर्दी का मौसम आ गया है और ऐसे में विंटर के लिए लकड़ियां अनोखी ड्रेस तालाश करती हैं. विंटर का फैशन भी अलग ही होता है. ऐसे में अगर विंटर सीजन में एक्सेसरीज की बात करें, तो शॉल और स्टोल की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. इन दिनों में डिफरेंट फैब्रिक की शॉल छाई हुई होती है. जिनमें सिल्क काफी हिट है. हर लड़की इस तरह की ड्रेस अपना रही है और शाल का चलन जैसे फैशन ट्रेंड बन गया है. आइये आपको इसी के बारे में बता दें. 

आइए जानते हैं यूथ के फैशन के बारें में.  

चेक डिजाइन - 

पशमीना शॉल में चेक डिजाइन ज्यादा पसंद की जा रही है. प्रोफेशनल कोट एंड जैकेट्स के साथ पशमीना शॉल को मिक्स मैच किया जा रहा है. इसमें चेक डिजाइन ज्यादा पसंद की जाती है. 

पैटर्न -

यंगस्टर्स को चंदेरी भी भाने लगी है. चंदेरी फैब्रिक शॉल में अट्रैक्टिव पैटर्न देखे जा रहे हैं. कॉटन सिल्क कुर्तो के साथ इसे मैच किया जा सकता है. 

वूल - 

वुलन शॉल को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिन्हें आप न सिर्फ कोट, जैकेट और कार्डिगन की तरह पहन सकते हैं, बल्कि डिफरेंट ड्रेपिंग के जरिए मॉडर्न लुक भी दे सकते हैं. वूल थे्रड के जरिए इन्हें कलरफुल बनाया गया है.

एम्ब्रॉयडरी - 

सदाबहार क्रोशिया फैब्रिक इन साल भी खासा पसंद किया जा रहा है. इसमें एम्ब्रॉयडरी भी नजर आती है, जिसमें पर्ल सहित कई सेमिप्रिशियस स्टोन्स का काम किया गया है. 

सिल्क - 

डिफरेंट लुक के लिए सिल्क शॉल का क्रेज है. इनमें कलरफुल फ्लोरल, ज्योमैट्रिकल डिजाइंस को खासा पसंद किया जा रहा है. साथ ही सिंगल कलर भी देखा जा सकता है.

सर्दी के मौसम में ज्यादा खिलेगा ऑरेंज कलर, देगा पॉजिटिव लुक

फैशन ट्रेंड में हैं एम्ब्रोइडरी फुट वेअर्स, बदल देंगे आपके लुक को

इन हेयर स्टाइल को अपना कर आप भी पा सकती हैं दुल्हन जैसा अट्रैक्टिव लुक

Related News