नोट बन्दी पर आज दोनों सदनों में हंगामे के आसार

नई दिल्ली -नोटबन्दी के मुद्दे पर फिलहाल पूरा देश परेशान है. संसद से लेकर सड़क तक हंगामा मचा हुआ है.उधर संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष हमलावर है.ऐसे हालातों में लोकसभा और राज्यसभा में आज भी हंगामे के आसार है.

गौरतलब है कि राज्यसभा में नोटबंदी पर बुधवार को चर्चा शुरु हुई थी लेकिन विपक्षी दलों के शोर शराबे के कारण आगे नहीं बढ़ सकी थी और भारी हंगामे के बाद दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा था.इसी तरह गुरुवार को भी राज्यसभा और लोकसभा में नोटबंदी के मुद्दे को लेकर जारी हंगामे के चलते कोई काम नहीं हो सका.

बता दें कि विपक्षी दल प्रधानमंत्री के सदन में मौजूद रहने और जवाब देने की मांग कर रहे थे. वहीं लोकसभा में मतदान के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा कराने की मांग पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण निचले सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी. जबकि सरकार नियम 193 के तहत चर्चा कराने को तैयार थी.

संसद में फिर बजेंगी मेजें, मचेगा शोर

Related News