अपनी बारात में घोड़ी क्यों चढ़ता है दूल्हा?

किसी बारात को देख कर आपके दिल में भी कभी ना कभी ये सवाल ज़रूर उठा होगा की, 'दूल्हा अपनी बारात में घोड़ी पर ही क्यों चढ़ता है.' दरअसल इसके पीछे की वजह हमारे इतिहास से जुडी है.

दरअसल राजा-महाराजाओ के समय में दुल्हन के लिए रणभूमि में युद्ध किया जाता था. श्रीकृष्ण और रुक्मणी के विवाह के समय भी युद्ध हुआ था. तब से ही ही शादियों में दूल्हे की घोड़ी पर सवार होने की परंपरा चली आ रही है.

उस समय हाथी का भी शादी में इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन घोड़े को शौर्य और वीरता का प्रतिक माना जाता है. इसी वजह से घोड़े का चलन आज भी है. लोग इसे परमपरा के तौर पर देखते है.

ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-

वास्तु दोष भी बन सकता है विवाह में देरी का कारण

एक तरफ घरवाली, एक तरफ बाहरवाली, खुला भेद तो पंहुचा जेल

पाकिस्तान में मिली हिंदू विवाह कानून को मंजूरी

 

Related News