कौन है राहुल नार्वेकर? जो बने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में आज स्पीकर का चुनाव कर लिया गया है। बीजेपी की तरफ से बनाए गए प्रत्याशी राहुल नार्वेकर को जीत मिली है। राहुल के समर्थन में 164 वोट मिले हैं जबकि उन्हें जीत के लिए 145 वोट की आवश्यकता थी। राहुल सियासी परिवार से संबंध रखते हैं। वे महाराष्ट्र के कोलाबा विधानसभा सीट से MLA हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा के नवनिर्वाचित स्पीकर राहुल नार्वेकर को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया था। उनका मुकाबला महा विकास अघाड़ी के प्रत्याशी राजन साल्वी से थे। बता दें कि महाराष्ट्र की सियासत में राहुल नार्वेकर चर्चित चेहरा हैं। राहुल नार्वेकर पेशे से अधिवक्ता हैं। 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में राहुल पहली बार MLA बने हैं। 

राहुल नार्वेकर शिवसेना एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से भी जुड़े थे। राहुल शिवसेना यूथ विंग के प्रवक्ता भी रहे हैं। राहुल नार्वेकर सियासी परिवार से संबंध रखते हैं। राहुल के पिता सुरेश नार्वेकर पार्षद रहे हैं। 2014 में राहुल नार्वेकर शिवसेना में थे। उस समय लोकसभा चुनाव में उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी पेश थी मगर उन्हें टिकट नहीं मिला था। टिकट के लिए शिवसेना के मना के बाद राहुल नार्वेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में सम्मिलित हो गए थे। NCP ने राहुल नार्वेकर को मावल लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा था मगर राहुल को हार का सामना करना पड़ा था। बाद में राहुल बीजेपी में सम्मिलित हो गए थे। 

अपनी ही बेटी की हत्या कर माँ ने दी मुखाग्नि, चौंकाने वाला है मामला

दौड़ लगा रहे 5 लड़कों को रौंदकर निकली कार, सड़क पर बिछ गई लाशें

खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में सामने आए इतने केस

Related News